सराहनीय पहल # कूड़े डालने वाली जगह को विश्राम स्थल में कर दिया तब्दील
चम्पावत। डा.भीमराव अंबेडकर जयंती पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने सराहनीय पहल करते हुए स्कूल के बगल में बना दिए गए कूड़ा स्थल को साफ कर उसे विश्राम स्थल में तब्दील कर दिया। इस मौके पर आसपास के लोगों से कूड़ा इधर उधर न डालने की भी अपील की।
खर्ककार्की में विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज है। पास में ही खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी है। इंटर कॉलेज के ठीक में पास ही खाली पड़ी जमीन पर आसपास के लोग कूड़ा डालते थे। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से स्कूल के बच्चों व उधर से गुजरने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर विद्यालय प्रबंधन ने कूड़ा स्थल को साफ करने का निर्णय लिया गया। विद्यालय के सह प्रबन्धक राजेन्द्र गहतोड़ी की पहल पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, आसपास के नागरिकों व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा के सहयोग से कूड़ादान बना दी गई जगह को साफ किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य विजय पांडेय ने उस स्थान पर टैंट लगा कर राहगीरों के लिए विश्राम स्थल बनाया गया है। सफाई अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेशानन्द जोशी, विद्यालय के आचार्य, अभिभावकों व आसपास के लोगों ने सहयोग किया। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया है कि खर्ककार्की में रोजाना नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी जाती है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कूड़े को इधर उधर न फेंक कर कूड़ा गाड़ी में ही डालने की अपील की है। उन्होंने लोगों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने का भी आह्वान किया है।