देशनवीनतमराजनीति

वन नेशन, वन इलेक्शन पर कमेटी का गठन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्र सरकार ने ‘One Nation, One Election’ पर कमेटी का गठन शुरू कर दिया है। कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। बता दें, केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। चर्चा है कि इस सत्र में कई बड़े बिल लाए जा सकते हैं, जिनमें ‘One Nation, One Election’ प्रमुख है।

गौरतलब है कि विपक्षी दलों को भी लगाने लगा है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव समय पूर्व करवा सकती है। इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र की घोषणा की है। इसके बाद चर्चा हो रही है कि आखिर सरकार ने यह कदम क्यों उठाया? विपक्ष कह रहा है कि सरकार डर गई है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह भी सरकार का मास्टर स्ट्रोक है।