सीएम धामी ने टनकपुर में किया नगर आजीविका केंद्र का उद्घाटन
टनकपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर आजीविका केंद्र टनकपुर का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने आजीविका केंद्र में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री व पालिकाध्यक्ष ने महिलाओं को स्वयं से निर्मित उत्पाद बनाकर रोजगार करने के लिए महिलाओं को बधाइयां दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, हुमा अंसारी, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, अमित भट्ट, योगेश पाण्डेय, सविता बिष्ट, महेश चौहान सिटी मिशन मैनेजर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं पालिका के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।