उत्तराखण्डखेल

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की हालत कोरोना सेंटर जैसी : हरीश रावत

ख़बर शेयर करें -




पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। भाजपा सरकार पर स्टेडियम की दुर्गति करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार की उदासीनता से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की हालत कोरोना सेंटर जैसी बनी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम घास का मैदान बना हुआ है। यहां क्रिकेट मैच कराने के बजाय अव्यवस्था चरम पर है। इंडोर स्टेडियम का आज तक कोई उपयोग नहीं हो पाया। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार युवा विरोधी कार्य कर रही है। स्टेडियम होने के बावजूद हमारे यहां के खिलाड़ी बाहरी राज्यों और शहरों में जाने को मजबूर है। यह सरकार द्वेष भावना से भी काम कर रही है। क्योंकि यह स्टेडियम कांग्रेस के कार्यकाल में बनाया गया था।

इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें मजबूत और संगठित होने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हार जीत अपनी जगह पर लगी रहती है, लेकिन कार्यकर्ताओं को हमेशा मनोबल ऊंचा रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चुनाव में पूरे तन मन के साथ काम करने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, हरेंद्र बोरा, अर्जुन सिंह बिष्ट, कविता शर्मा, पुष्पा नेगी, विजय सिजवाली, किरन मेहरा, हरेंद्र क्वीरा, गोपाल गंगोला, ललित आर्य, बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।