कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक भाजपा में शामिल


रामनगर। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के जरिये भाजपा को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार को रामनगर में कांग्रेस नेता मोहन पाठक ने भाजपा का दामन थाम लिया। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी रामनगर में भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे थे। सांसद बलूनी की मौजूदगी में मोहन पाठक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मोहन पाठक ने बताया कि वह सांसद अनिल बलूनी की कार्यशैली से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। भाजपा की नीतियां और पीएम मोदी की देश के प्रति कार्य करने की उनकी क्षमता से वह बहुत पर प्रभावित हैं। गौरतलब है कि मोहन पाठक का नाम कुमाऊं की राजनीति में बड़े नामों में शामिल है। मोहन पाठक राज्य आंदोलनकारी हैं। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान पाठक संसद सत्र के दौरान उत्तराखंड निर्माण की मांग को लेकर दर्शक दीर्घा से कूद पड़े थे। बेरोजगारों को लेकर मोहन पाठक ने बेरोजगार संगठन भी बनाया, जिसके तहत सिडकुल की फैक्ट्रियों में उत्तराखंड के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने के लिए आंदोलन भी चलाया था। साल 2007 में वह हल्द्वानी से बेरोजगार संगठन के बैनरतले विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। इस चुनाव में मोहन पाठक को 12000 से ज्यादा वोट मिले थे। मोहन पाठक के चुनाव लड़ने से तब डाक्टर इंदिरा हृदयेश चुनाव हार गई थीं। पूर्व सीएम एनडी तिवारी के करीबी मोहन पाठक के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

