कांग्रेस विधायक बम की माला पहन कर पहुंचे विधानसभा, फैली सनसनी
भोपाल। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के विरोध में हरदा के कांग्रेस विधायक राम कृष्ण दोगने सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। हालांकि विधानसभा गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने उनकी माला को उतरवा लिया। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि हरदा जिला बारूद के ढेर पर बैठा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी को हटाया गया। सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हरदा की जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, वह पूर्व मंत्री कमल पटेल के संरक्षण में चल रही थी।
विधायक दोगने के आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि कांग्रेस विधायक के आरोपों का जवाब पहले ही कमल पटेल दे चुके हैं। इस फैक्ट्री को कांग्रेस विधायक दोगने का संरक्षण प्राप्त था। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है। कांग्रेस बम व आतंकवाद की जड़ है। अब कांग्रेस तमाशा न करे। मानवीय आधार पर सरकार की कार्रवाई में सहयोग करे। बम की माला पहनना जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता।