कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस कार्यालय कराया खाली, एक व्यक्ति को दिलाया कब्जा
हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाषनगर घाट पर अंग्रेजों के समय से स्थित कांग्रेस महानगर कमेटी का कार्यालय खाली करा दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर कार्यालय खाली कराकर एक व्यक्ति को कब्जा दिलाया गया है। व्यक्ति की ओर से कार्यालय पर अपना अधिकार बताया गया था। उधर, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की ओर से पुलिस को तहरीर दी जा रही है। वहीं पुलिस कोर्ट के आदेश पर कार्यालय खाली कराने की बात कह रही है।
धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास सुभाष घाट पर स्थित ऐतिहासिक कांग्रेस कार्यालय को हरिद्वार सिविल जज जूनियर के आदेश पर आज खाली करा लिया गया है। इस कार्यालय को लेकर लंबे समय से कोर्ट में केस चल रहा था। पिछले दिनों कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कांग्रेस को हर महीने निश्चित किराया अदा करने के निर्देश दिए थे। किराया अदा न करने पर न्यायालय ने वादकारी शिव कुमारी के पक्ष में कार्यालय खाली कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्यालय खाली कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यालय के खाली होने से राजनीति भी गरमायी हुई है। जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता मनोहर मुरली ने बताया है कि कांग्रेस के पास यह कार्यालय आजादी के पहले से था। स्वाधीनता पूर्व कांग्रेस के तत्कालीन नेताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी को लेकर अनेक रणनीतियां बनाई थीं, यहां तक कि आजादी के अनेक आंदोलन इसी कार्यालय के बाहर से शुरू हुए थे। इस कार्यालय से कांग्रेस के कई यादें जुड़ी हुई थीं। कांग्रेस नेता मनोहर मुस्ती कहते हैं कि जब निचली कोर्ट में मामला आया तो उन्होंने हाईकोर्ट जाने का भी मन बनाया था, लेकिन फिर निचली कोर्ट में ही 20 हजार रुपये किराया देने की बात हो गई थी। बताया कि जिलाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के पास मार्च में चार्ज आया तब से किराया जा रहा है, लेकिन दिसंबर, जनवरी और फरवरी का किराया जमा नहीं हुआ और इसी को मुद्दा बनाकर वादी पक्ष मार्च में फिर से कोर्ट गए और फिर ये फैसला हुआ है। फिलहाल कानूनी पक्ष को देखा जा रहा है। अगर कहीं और कार्यालय लेना पड़े तो उसपर भी विचार किया जा रहा है।
वहीं, कांग्रेस नेता अमन गर्ग ने बताया कि कांग्रेस ने उच्च न्यायालय में इस कार्यालय को लेकर कागज लगाए थे, लेकिन बावजूद उसके कुछ असामाजिक तत्वों ने बिना बताए कार्यालय का ताला तोड़कर उसपर कब्जा करने का कार्य किया। इसकी शिकायत हरिद्वार नगर कोतवाली में की गई है। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए कि किस तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा इस पर कब्जा किया गया है।