एनएचएम कर्मियों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
चम्पावत। गुरुवार को युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में एनएचएम कर्मियों की नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। बैंक रोड पर आयोजित कार्यक्रम में एनएचएम कर्मियों की मांगों पर कार्यवाही न होने पर रोष जताया गया। महामंत्री विकास साह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एनएचएम कर्मियां की मांगों नियुक्ति प्रकिया प्रारम्भ होने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 50 प्रतिशत पद एनएचएम के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों को समायोजित कर भरे जाने, एनएचएम कर्मियों के वेतन से कटौती बंद किए जाने, कोरोना महामारी के दौरान सेवा दे रहे एनएचएम कर्मियों जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख का मुआवजा दिए जाने समेत अन्य मांगें उठाईं। कहा गया कि सरकार कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे एनएचएम कर्मियों की उपेक्षा बंद करे। धरना प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, उमेश खर्कवाल पप्पू, कै. बिंदू सिंह मौनी, सभाद रोहित बिष्ट, मयूख चौधरी, सुधीर साह, सतीश जुकरिया, सुनील कुमार, मुन्ना लाल आदि शामिल रहे। बाद में एनएचएम कर्मियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत को अपना नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा।

