उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 7783 नए संक्रमित मिले और 127 ने दम तोड़ा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में करोना का का संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार पांच मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुबाबिक 7783 नए संक्रमित मिले। ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले चार मई को 7028 नए कोरोना के संक्रमित मिले। वहीं, आज 127 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। वहीं, बुधवार को 4757 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसी माह अप्रैल में एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार 11वीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, चार बार छह हजार, और दो बार सात हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 59526 हो गई है। बुधवार को 432 केंद्र में 42268 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही प्रदेश भर में 315 कंटेनमेंट जोन हैं।

कुल संक्रमितों की संख्या 211834
उत्तराखंड में अब कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 211834 हो गई है। इनमें से 144941 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 3142 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 2771 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड