भारत में लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 165553 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 3460 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27894800 हो गया है। यह लगातार छठा दिन है, जब देश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड की गई है। देशभर में फिलहाल कुल 2114508 ऐक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 276309 लोग कोकोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 24 घंटों में 3035749 लोगों को टीका लगाए गए हैं। अब तक देशभर में कुल 212066614 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। देश में फिलहाल 8.02 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है जो पिछले छह दिनों में 10 फीसदी से नीचे चल रहा है। केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 2063839 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है।