उत्तराखंड # कोरोना से इस अस्पताल के सीएमएस की हुई मौत


उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की चपेट में आने से चिकित्सक भी मौत के मुंह में समा रहे हैं। कोरोना के चलते अल्मोड़ा के महिला चिकित्सालय के सीएमएस की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल (58) बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उनका हल्द्वानी में उपचार चल रहा था। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। खबर के अनुसार महिला चिकित्सालय की प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रीति पंत ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि इस संबंध की जानकारी उन्हें हल्द्वानी से दी गई है।

