अत्यंत दुःखद # कोरोना ने चम्पावत जिले के दो युवकों की जान ली

कोरोना वायरस का द्वितीय स्ट्रेन का संक्रमण अत्यंत तेजी से फैल रहा है। पूर्व में कोरोना का संक्रमण केवल उम्र दराज एवं लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों में ही देखा जा रहा था, लेकिन कोरोना का नया स्ट्रेन नौजवान को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इससे युवा असमय काल के गाल में समा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मूलरूप से खेतीखान के बांज गांव निवासी जो वर्तमान में लंबे समय से टनकपुर में रह रहे हैं, समाजसेवी मनोज देउपा के जेष्ठ पुत्र सिद्धार्थ देउपा (27 वर्ष) जो एक इंजीनियर थे और गुड़गांव की मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे, का 23 अप्रैल 2021 की रात कोरोना से संक्रमित होने के के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में रात्रि करीब ढ़ाई बजे निधन हो गया है। वह अत्यंत सहज स्वभाव के नवयुवक थे। वहीं बाराकोट के रेगडू निवासी जिनका परिवार रुड़की में रहता था परिवार के 34 वर्षीय नौजवान की भी कोरोना से मृत्यु का समाचार प्राप्त हो रहा है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए मंच की ओर से दोनों नौजवानों के साथ ही कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है वह मृतकों के परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

