चम्पावत के पुलिस कर्मियों का हुआ कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट
चम्पावत। डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर कोरोना संक्रमण से बचाव को जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधीनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने के एसपी देवेंद्र पींचा ने निर्देश दिए हैं। जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सकेगी। साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सकेगा। डीजीपी के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेन्द्र पींचा के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत की देखरेख में पुलिस लाईन चम्पावत में पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन, अभिसूचना ईकाई, फायर सर्विस ईकाई चम्पावत व समस्त शाखाओं में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाया गया।