जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

विभिन्न मांगों को लेकर टनकपुर में सभासदों ने दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर नगर पालिका सभागार में सभासदों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है।

पर्यावरण मित्रों के कार्यालय के लिए भवन निर्माण कराए जाने, कीटनाशक का छिड़काव कर सफाई व्यवस्था बेहतर करने, ताकि डेंगू से निजात मिले, ठेकेदारों का भुगतान बिना वजह न रोकने, स्ट्रीट लाइट ठेकेदारों का भुगतान तुरंत किए जाने, बोर्ड की रजामंदी के बावजूद प्रभारी कर निरीक्षक के रूप में अर्जुन सिंह की तैनाती न होने, दो कर्मी अनुराधा यादव और प्रिया बिष्ट के स्थायीकरण का मामला जल्द निबटाने, गुणवत्ताविहीन कार्यों की जांच किए जान, सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने व नेहरू पार्क में बनी कैंटीन का संचालन कराए जाने की मांग को लेकर 11 वार्ड वाली पालिका के सभी सदस्यों ने धरना दिया। दो सदस्यों के इस्तीफा देने से इस वक्त पालिका में नौ सदस्य हैं। धरना देने वालों में सभासद हसीब अहमद, योगेश पांडे, कपिल उप्रेती, रईस अहमद, अमित भट्ट, तुलसी कुंवर, पूजा टम्टा, सविता बिष्ट के अलावा एक सभासद हुकमा अंसारी के पति वकील अंसारी शामिल थे। वहीं ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि सभासदों की सभी मांगों के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

https://champawatkhabar.comchampawat-municipality-will-construct-surface-parking-approval-given-in-board-meeting/