कोर्ट ने दिए संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली की अदालत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कथित रूप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसी साल जनवरी माह में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। मामला दर्ज न होने पर पार्टी ने अदालत का रुख किया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को पात्रा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें अरविंद केजरीवाल को केंद्र के नए कृषि कानूनों की तारीफ करते दिखाया गया था। वीडियो में वह इन कानूनों को बीते 70 साल का क्रांतिकारी कदम बता रहे थे। इस पर आप ने इस वीडियो को गलत बताया था।