जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

टनकपुर व बनबसा में आज शाम से फिर लागू होगा कोविड कर्फ्यू, जानें क्या क्या छूट मिलेगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 3 मई (सोमवार) की सायं 5:00 से 6 मई (गुरुवार) सायं 7:00 बजे टनकपुर व बनबसा में आज शाम से फिर लागू होगा कोविड कर्फ्यू, जानें क्या क्या छूट मिलेगी
तक जनपद चम्पावत की नगर पालिका टनकपुर क्षेत्र व नगर पंचायत बनबसा क्षेत्र अंतर्गत तथा ग्रामीण क्षेत्र मनिहारगोठ, बोरागोठ, आमबाग, चंदनी, भजनपुर तथा बिचई में कोरोना कर्फ्यू लगेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। डीएम विनीत तोमर ने बताया है कि फल सब्जी की दुकानें डेयरी, मीट-मछली की दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें तथा पशु चारा की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से पूर्वाहन 12:00 बजे तक ही खुलेंगी। पेट्रोल पंप पर गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें कर्फ्यू के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। ट्रेन तथा बस से यात्रा करने के लिए संबंधित व्यक्तियों वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबंधों के साथ छूट रहेगी। आवश्यक सेवा में जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को मात्र ड्यूटी हेतु आवागमन में छूट होगी। बैंकट/हॉल, सामुदायिक हॉल और विवाह समारोह स्थल पर 25 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे। सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिकों एवं मजदूरों तथा निर्माण सामग्री के वाहनों आवागमन छूट रहेगी। निर्माण कार्य सीमेंट, सरिया, ईट, रोड़ी, बजरी की दुकानें 12:00 बजे तक ही खुलेंगी। औद्योगिक इकाइयों तथा उनके वाहन व कार्मिकों को आने जाने की छूट रहेगी। रेस्टोरेंट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी। शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवा के कार्यालय) छोड़कर बंद रहेंगे। कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केंद्र तथा आवागमन में छूट होगी। वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी तथा पोस्ट ऑफिस एवं बैंक यथा समय खुले रहेंगे। इनमें कार्यरत कार्मिकों को कार्यालय अवधि में आवागमन हेतु प्रतिबंध से छूट होगी। जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनीत तोमर ने अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Ad
Ad