… उत्तराखंड में अब यहां दिखी VIP नंबर के लिए दीवानगी, 0001 नंबर जितने में बिका उतने में आ जाती नई कार

उत्तराखंड में महंगी कारें खरीदने वालों के लिए वीआईपी नंबरों को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों हल्द्वानी में वीआईपी नंबर के लिए सबसे बड़ी बोली लगी थी। अब ऐसा ही कुछ काशीपुर में देखने को मिला है। काशीपुर में परिवहन विभाग की ओर से यूके18टी सीरीज के लिए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर की नीलामी हुई। इसमें 5.87 लाख की सबसे महंगी बोली 0001 के लिए लगी। दूसरे नंबर पर 0005 की 1.95 लाख रुपये पर बोली खत्म हुई। 21 वीआईपी नंबरों की बोली से करीब 13.46 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

वीआईपी नंबर के शौकीन लोग अपनी पसंद की गाड़ी के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर भी वीआईपी चाहते हैं। इसके लिए वे एक छोटी गाड़ी जितनी कीमत चुकाने से भी गुरेज नहीं करते। बीती 25 अक्तूबर और 10 नवंबर को यूके 18टी सीरीज के लिए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर की नीलामी की गई, जिसमें सबसे महंगा नंबर 0001 रहा, जबकि इस नंबर का निर्धारित शुल्क एक लाख रुपये रखा गया था।
21 वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों में से 0001, 0005 और 0003 ही लाख का आंकड़ा छू सके। अन्य नंबरों की बोली हजारों तक ही सीमित रही। इसी क्रम में 7000 को 55000, 0008 नंबर को 40000 में नीलाम किया गया। वहीं सबसे कम बोली वीआईपी नंबर में से 7979, 0100, 0022, 0999 नंबर पर 10000 रुपये ही रही।
इन नंबरों की इतनी लगी बोली
सीरीज नीलाम
यूके18टी0001- 5,87,000
यूके18टी0005- 1,95,000
यूके18टी0003- 1,51,000
यूके18टी7000- 55000
यूके18टी0008- 40000
नीलामी के लिए निर्धारित शुल्क
नंबर शुल्क
0001 100000
0005 25000
0003 25000
7000 10000
0008 25000
गाड़ियों के लिए मनचाहे नंबर के लिए नीलामी ऑनलाइन होती है। विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर इच्छुक नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं। यूके 18 सीरीज वाहनों के लिए 25 अक्तूबर और 10 नवंबर को नीलामी हुई। इसमें पांच लाख 87 हजार रुपये में यूके 18टी 0001 नंबर बिका है। कुल 21 नीलामी हुई है, जिससे करीब साढ़े 13 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। विमल पांडे, एआरटीओ, काशीपुर
