नवीनतम

टनकपुर में हुआ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, ओपन वर्ग में पवन व अंकिता ने बाजी मारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। गांधी जयंती के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीओ अविनाश कुमार ने किया। ओपन वर्ग में बालकों की 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पवन रेंसवाल, द्वितीय स्थान रामबाबू, तृतीय स्थान रविंद्र अधिकारी, चौथा स्थान राहुल, पंचम स्थान रोशन चंद और छठा स्थान कमल ने प्राप्त किया व ओपन बालिका वर्ग 5 किलोमीटर में प्रथम स्थान अंकिता बोहरा, द्वितीय स्थान महक, तृतीय स्थान, प्रार्थना, चौथा स्थान, वंशिका, पंचम स्थान प्रियंका और छठा स्थान दुर्गा ने प्राप्त किया।

अंडर-15 बालक वर्ग 4 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान अनुज सिंह महर, द्वितीय स्थान विकास भट्ट, तृतीय स्थान दिव्यांशु राणा, चौथा स्थान उत्सव सिंह यादव, पंचम स्थान अनस और छठा स्थान मिथिलेश सिंह ने प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने पुरस्कार प्रदान किए। क्रॉस कंट्री दौड़ को संपन्न कराने में स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, चम्पावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी, चम्पावत एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, खेल प्रशिक्षक सूरज पांडे, आशा पांडे, विकास जोशी, दीपक पचौली, अमन जोशी, इमरान अली, व्यायाम शिक्षक रचित वल्दिया, ललित भट्ट, चंद्रशेखर खोलिया, ममता बिष्ट, कल्पना आर्य, खेल सहायक नवीन, दीपक शेट्टी, निगम, नितिन, राकेश, दीपक, हीरा आदि का सहयोग रहा।

क्रॉस कंट्री दौड़ के दौरान एक युवक हुआ बेहोश
टनकपुर। गांधी जयंती पर यहां आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के दौरान एक युवा बेहोश हो गया। दौड़ में प्रतिभाग कर रहा अमन चंद पुत्र शिव चंद उम्र 21 साल दौड़ समापन के समय अचानक आईएफसी तिराहे पर बेहोश हो गया। जिसे पुलिस 112 के हेड कांस्टेबल, मनोज पंत, कैलाश चौसाली ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ. आफताब आलम और जीवन द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया गया।