उत्तराखंड # 15 तक बढ़ा कर्फ्यू, शराब के शौकीनों को मिलेगी राहत, देखें 11 पन्नों का पूरा आदेश
देहरादून। राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। राहत की बात यह है कि इस दौरान लोगों को काफी छूट भी दी गई है। इसके अलावा डीएम ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए फैसला कर सकते हैं। सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने का फैसला किया है। इस हफ्ते के कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकानें 5 घंटे के लिए खुलेंगी। ये सभी दुकाने 9, 11 और 14 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुल सकती हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। हालांकि सरकार ने अगले आदेश तक बार को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा खाद्य पैकेजिंग, रेडिमेड एकल रूप में, दर्जी की दुकानें, चश्मे की दुकानें, साइकिल स्टोर, मोटर पार्ट्स की दुकानें 11 जून को ही खुलेंगी। फोटो कापी और टिंबर मर्चेंट की दुकानें नौ जून को ही खोलने की छूट दी गई है।