क्राइमजनपद चम्पावत

साइबर सैल चम्पावत ने साइबर ठगी के शिकार हुए लोहाघाट के निवासी व्यक्ति के खाते में वापस कराए 50 हजार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत पुलिस की साइबर सैल टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए लोहाघाट निवासी एक व्यक्ति के खाते में 50 हजार रुपये वापस कराए। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर साइबर सैल टीम लगातार त्वरित कार्यवाही करते हुए आनलाइन ठगी के शिकार हो रहे लोगों को उनकी धनराशि वापस करा रही है। इसी क्रम में साइबर सैल ने लोहाघाट की मीना बाजार निवासी नंद लाल चौहान के 50 हजार रुपये वापस कराए हैं। नंद लाल ने पुलिस को बताया कि अज्ञात साइबर ठग ने यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से धनराशि उड़ा ली थी।साइबर सैल चम्पावत की टीम ने लेन.देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात लोगों के कॉल और मैसेज से सावधान रहें। पुलिस टीम में अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी साइबर सैल, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, आशा शामिल रहीं।

https://champawatkhabar.comlohaghat-resident-cop-accused-of-raping-on-the-pretext-of-marriage-report-filed-in-dehradun/