साइबर सैल ने ठगी का शिकार हुए बनबसा के व्यक्ति को वापस कराई 24 हजार से अधिक की रकम

चम्पावत। साइबर सैल ने आनलाइन ठगी का शिकार हुए बनबसा के एक व्यक्ति को ठगी गई रकम में से 24 हजार से अधिक की रकम वापस कराई है। बनबसा की मीना बाजार में रहने वाले मोईन अली पुत्र शमशुद्दीन के फोन को साइबर ठग ने एनी डेस्क ऐप के माध्यम से रिमोट पर लेकर उसके बैंक खाते से 34,993 रुपये उड़ा लिए थे। मोईन की शिकायत पर साइबर सैल ने त्वारित कार्यवाही की और लेनदेन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातों से निकाले गए 24450 रुपये विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए। शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल, कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा, सद्दाम हुसैन, रेनू खत्री, सपना ढेक शामिल रहीं।

