साइबर ठगी : पाटी ब्लाक में तैनात शिक्षक के खाते से उड़ाए सवा छह लाख रुपये
चम्पावत। पाटी के पीपलढींग के एक शिक्षक के खाते से साइबर ठगों ने सवा छह लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगों ने शिक्षक को लाटरी के नाम पर झांसे में लिया। पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया है कि पाटी ब्लाक के पीपलढींग के शिक्षक दिनेश प्रसाद से साइबर ठगों ने ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने शिक्षक को मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप डाउन करने को कहा। ठगों ने शिक्षक से खाते से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद ठगों ने शिक्षक के खाते से सवा छह लाख रुपये की नगदी उड़ा ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर पाटी थाने में 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की जानकारी फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति से साझा नहीं करने की अपील की है।