चम्पावत पुलिस की साइबर टीम ने दो महिलाओं के खाते में वापस कराए 59 हजार
चम्पावत। पुलिस की साइबर टीम ने शिकार हुई दो महिलाओं के खाते में उसने ठगी गई धनराशि को वापस लौटाया है। महिलाओं ने पुलिस टीम का आभार जताया है।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार चम्पावत जिले में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तों को ट्रैस किया गया। संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने के क्रम में साइबर टीम ने आवेदिकाओं से लेनदेन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर संबंधित यूपीआई और बैक नोडल से सम्पर्क कर विवरण निकाला। जिनके पास से 59 हजार की धनराशि ठगों ने हड़पी थी। खाते में धनराशि वापस आने के बाद महिलाओं ने पुलिस का आभार जताया है। पुलिस के अनुसार अंजली अधिकारी निवासी सिमलखेत पाटी को अज्ञात साईबर ठग द्वारा एनी डेस्क एप के माध्यम से ठगी की गई। उनके खाते में 35000 हजार रुपये वापस कराए। वहीं कुमारी गीता कोतवाली चम्पावत’ से अज्ञात साईबर ठग द्वारा कॉल कर लॉटरी लगने संबंधित ठगी की गई। शिकायतकर्ता के खाते में 24000 हजार वापस कराए गए। एसपी ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि किसी अन्जान व्यक्ति को अपना पासवार्ड और सीवीवी और ओटीपी शेयर न करें। टीम में महिला एसआई मीनाक्षी नौटियाल, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, आशा गोस्वामी शामिल रहीं।