क्राइम

साइबर ठग ने पूर्व सैनिक के बैंक खाते से उड़ाए 1.65 लाख रुपये

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। साइबर ठग ने ट्रेन में सफर के दौरान एक पूर्व सैनिक को झांसे में लेकर मोबाइल में आए ओटीपी को हासिल कर बैंक खाते से 1.65 लाख रुपये उड़ा लिए। घर पहुंचने पर पीड़ित पूर्व सैनिक ने मोबाइल में आए बैंक ट्रांजेक्शन संदेश पढ़े तो उनकेक होश उड़ गए। उन्होंने फौरन पुलिस और साइबर सेल में घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर सेल टीम मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चंदनी बनबसा निवासी पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति के बाद गुजरात के जामनगर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान 11 दिसंबर को उनके मोबाइल में एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि रात 12 बजे बाद उसका मोबाइल बंद हो जाएगा। इससे बचने के लिए वे अपना डाटा अपडेट कराएं। इसके बाद उसने मोबाइल में आया ओटीपी नंबर बताने के लिए कहा। ओटीपी बताकर पूर्व सैनिक ने मोबाइल बंद कर दिया। तीन दिन बाद जब वे घर पहुंचे और मोबाइल में बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर होने के संदेश पढ़े तो होश उड़ गए। उन्होंने फौरन बैंक में जाकर अपना खाता लॉक कराया और पुलिस को सूचित करने के बाद साइबर सेल में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया है कि पूर्व सैनिक के खाते से तीन दिन में कई बार हुए ट्रांजेक्शन में 1.65 लाख रुपये उड़ाए गए हैं।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड