टनकपुर में हुआ साइबर यूनिट का गठन, विधायक व एसपी ने किया लोकार्पण
टनकपुर। जनपद चम्पावत में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेश पर थाना टनकपुर में एक अतिरिक्त साइबर यूनिट का गठन किया गया है। थाना टनकपुर में साइबर यूनिट कार्यालय के भवन का जीर्णोद्धार विधायक निधि से किया गया है। शुक्रवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने साइबर यूनिट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी देवेंद्र पींचा ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, सीओ अविनाश वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्धिकी, कोतवाल हरपाल सिंह, साइबर सैल प्रभारी सुरेन्द्र खड़ायत, कांस्टेबल बिहारी लाल आदि मौजूद रहे।