बनबसा

बनबसा में आग लगने से खाक हुआ साइकिल स्टोर, लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

बनबसा मुख्य बाजार में साइकिल की दुकान में मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे भीषण आग लग गई। टनकपुर से पहुंची अग्निशमन की दो टीमों ने आग पर काबू करने का प्रयास किए, लेकिन रात पौने दस बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से साइकिल, टायर, ट्यूब आदि उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। कई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। बनबसा के रौतेला साइकिल स्टोर के स्वामी सूरज रौतेेला ने रात करीब आठ बजे दुकान बंद की थी। पौन घंटे बाद दुकान आग की भेंट चढ़ गई। कुछ ही मिनट में पूरी दुकान को आग ने जद में ले लिया। साइकिल और दुकान में रखा अन्य सामान आग में खाक हो गया। आननफानन में बनबसा के प्रभारी एसओ हेमंत पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 20 मिनट में टनकपुर से अग्निशमन की दो टीमों ने आग बुझाने में जुट गई। तमाम व्यापारी और आसपास के लोगों ने आग बुझाने में हाथ बंटाया। रात दस बजे खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे। बनबसा व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी ने दमकल की एक टीम बनबसा में रखने के साथ व्यापारी रौतेला को मुआवजा देने की मांग की है।

Ad