चंपावतटनकपुरनवीनतम

लोहाघाट के युवक का शव टनकपुर में पेड़ से लटका मिला, पुलिस कर रही मामले की जांच

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर चम्पावत एनएच पर ककराली गेट के समीप जंगल में लोहाघाट के व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार 30 दिसंबर को ककराली गेट के समीप शारदा रेंज के जंगल में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका ​हुआ मिला। लोगों ने जब इसे देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारा और उप जिला चिकित्सालय भेजा। युवक के बारे मे तब कुछ जानकारी हासिल नहीं हो सकी। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई। शाम को मृतक की पहचान लोहाघाट के पुल्ला क्षेत्र के डुंगराबोरा रौसाल निवासी गोपाल सिंह बोहरा (38) पुत्र भीम सिंह बोहरा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि ​मृतक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह अपने गांव आ रहा था। पुलिस उसके पेड़ पर लटके होने की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने कहा है कि मौके के हालात देख कर लग रहा है कि युवक किसी जंगली जानवर से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा होगा। बाद में जब वह नीचे उतर रहा होगा, तब उसका कपड़ा पेड़ की टहनी पर अटक गया होगा और उसका हाथ कपड़ों में फंस गया होगा। जनेऊ से भी उसके गले में गहरे निशान बने हैं। घटना स्थल के पास जंगली जानवरों के पैरों के निशान पाए गए हैं। मृतक की जेब से 2010 रुपये, एक मोबाइल चार्जर और कपड़े मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी में रखा गया है। मौत के असल कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड