घाट में तैरती दिखी अधजली लाश, ग्रामीणों में आक्रोश, वीडियो देखें

पिथौरागढ़ नगर के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाली घाट पंपिंग योजना से कुछ दूरी पर नदी में एक अधजली लाश तैरती हुई दिखाई दी है। इससे क्षेत्र में सननसी फैली हुई है। ग्रामीणों में इसको लेकर खासा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना पीड़ितों का जिस से छेत्र के ग्रामीण लोगो में खासा गुस्सा है। बताया जा रहा है कि जहां पर लाश तैरती हुई दिखी है, उसी जगह के समीप ही कोरोना से ग्रसित मृतकों की लाश जलाई जा रही है और अब इस तरह से अधजली लाश दिखना क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण का खतरा व अन्य महामारियों का खतरा भी बढ़ाता है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ के लोगों के स्वास्थ की सरकार को कुछ सुध नहीं। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर भी रोष है कि पिछले दिनों यहां पर कोरोना ग्रसित लोगों की लाशों को ठीक से न जलाए जाने को लेकर युवकों द्वारा वीडियो बनाए जाने और सोशल मीडिया में पोस्ट किए जाने पर पुलिस ने युवकों का भारी भरकम चालान किया था।
