उत्तराखण्डनवीनतममौसम

मौसम : उत्तराखंड में आज इन 5 जिलों में बारिश का अनुमान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की सम्भावना जताई है। राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में राज्य के अधिकतर पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें और निचले क्षेत्रों में झोंकेदार हवा चलने के अनुमान हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन 5 जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके साथ आकाश में गरजने और चमकने की संभावना है। उत्तराखंड के बहुत से क्षेत्रों में गर्मी तेजी से बढ़ रही है। देहरादून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस समय का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य ही बना हुआ है। सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड राहत दे रही है।