उत्तराखंड # यहां कांग्रेसी नेता पर हुआ जानलेवा हमला, विधायक धरने पर बैठे

किच्छा में देर शाम कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमला हुआ। उन पर लगभग आधा दर्जन लोगों ने हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया। कांग्रेसी नेता पर हुए हमले की सूचना मिलने पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ तुरंत कोतवाली पहुंचे और कोतवाली गेट पर ही अपने तमाम समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। आज विधायक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर गेट पर धरना देंगे। विधायक ने कहा कुछ लोग किच्छा शहर की फिज़ा को खराब करने में तुले हुए हैं जिन्हें वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के ट्रांसफर की भी मांग की।

