उत्तराखण्डक्राइम

उत्तराखंड # एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि शनिवार रात कांग्रेस भवन के बाहर यह घटना हुई। मामले में चौकी में पहुंचकर विरोध जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के मुताबिक शनिवार रात कांग्रेस भवन के बाहर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत पैदल रोड पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से टकराने से बाल बाल बचे। अजय रावत ने इस बात पर आपत्ति जताई तो कार सवारों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। अजय जान बचाने को दौड़े तो पीछाकर हमला किया गया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हुए गए। कोरोनेशन अस्पताल से प्राथमिक उपचार दिलाया गया और जांच के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि अजय रावत की नाक और चेहरे की हड्डी में फ्रेक्चर है। दो दांत भी टूटे हैं। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी को मांग की है। चेतावनी दी कि कार्रवाई ने होने पर एनएसयूआई प्रदर्शन करेगी। इस दौरान धारा चौकी पहुंचने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, संदीप चमोली, श्याम सिंह चौहान, भूपेंद्र नेगी, जितेंद्र नेगी, आलोक नेगी, सौरभ ममगाईं, विकास नेगी, नमन शर्मा, गौरव, अंकित शामिल रहे। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया है कि मामले में एनआईयूआई कार्यकर्ताओं की तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड