पहाड़ी से मलवा व बोल्डर गिरे, दो पोकलैंड मशीन व एक डंपर दबे, एक की मौत व दो घायल

Debris and boulders fell from the hill, two Pokeland machines and a dumper buried, one dead and two injured
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुराना धरासू थाना से कुछ दूर आगे मरगांव जाने वाले रोड के पास ऑल वैदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कटिंग का कार्य चल रहा था। जहां पर एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम्प बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था। साथ ही मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलवा डंपर में लोड किया जा रहा था।

समय लगभग 10ः30 बजे रात्रि को अचानक पहाड़ी से मलवा व बड़-बड़े बोल्डर से दो पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर मलवा गिर गया। मलवा आने से सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए तथा साइड इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिर गया। धरासू पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर व एसडीआरएफ ने साइड पर मौजूद मजदूरों की सहायता से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को निकाला गया और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।
जिनको 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में साइड इंचार्ज को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। तथा दो अन्य ठेकेदार व डंपर चालक घायल व्यक्तियों का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है। मृतक के शव को मोर्चरी में दाखिल किया गया है।
मृतक का विवरण.’
सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी. मुजफ्फरपुर, बिहार। साइड इंचार्ज
’घायल का विवरण.’
संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी.नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर.प्रदेश। ठेकेदार
महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी. ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी। डंपर चालक
