चंपावतटनकपुरधर्मनवीनतम

टनकपुर से रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का चौथा दल, दीपा देवी दे दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों का चौथा दल आज मंगलवार को स्थानीय केएमवीएन गेस्ट हाउस से रवाना हुआ। पर्यावरण संरक्षण समिति की दीपा देवी, लायंस क्लब के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा यात्रा के लिए चुने गए यात्री वास्तव में धन्य हैं। यह भगवान शिव का आह्वान है और दिव्य आशीर्वाद का यह सौभाग्य इन्हें प्राप्त हुआ है। लायंस क्लब परिवार सभी की सुरक्षित यात्रा और एक अच्छे आध्यात्मिक अनुभव की कामना करता है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से देश के मानचित्र पर टनकपुर का नाम अंकित हुआ है। साथ ही टनकपुर वासियों को कैलाश मानसरोवर श्रद्धालुओं के स्वागत एवं अभिनन्दन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग़ अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रचित महरोत्रा, वैभव अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, दीपक शारदा, विनय अग्रवाल, दीपक छतवाल, राजीव आर्य, पुनीत शारदा उपस्थित रहे।

इससे पहले सोमवार की शाम को टनकपुर पहुंचे तीर्थयात्रियों के दल का लायंस क्लब परिवार की ओर से पर्यटक आवास गृह में जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं का रूद्राक्ष की माला एवं शाल पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस दल में देश के 15 राज्यों से आए 48 श्रद्धालु, जिनमें 34 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। इस दल में सबसे कम उम्र के 20 वर्ष से 67 वर्ष तक के यात्री शामिल हैं।

Ad