जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पासशिक्षा

लोहाघाट के दीपक का आईआईटी मद्रास में पीएचडी के लिए हुआ चयन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के लोहाघाट नगर के समीपवर्ती क्षेत्र कर्णकरायत के किमोटा गांव के दीपक मुरारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंकिंग के साथ आईआईटी मद्रास में पीएचडी के लिए हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा से ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते आ रहे दीपक की शुरुआती शिक्षा शिशु मंदिर कर्णकरायत, दसवीं तक की शिक्षा लोहाघाट के महर्षि विद्या मंदिर, 12वीं तक की कॉन्वेंट स्कूल नई दिल्ली से हुई। उन्होंने ये परीक्षाएं विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण कीं।

Ad

इसके बाद जीबी पंत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नई दिल्ली से बीटेक प्रथम श्रेणी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल से विशिष्टता के साथ एमटेक, मैकेनिकल इंजीनियर में पांच बार गेट उत्तीर्ण करने के बाद वह पांच साल तक टाइम प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद में सीनियर एसोसिएट एकेडमिक (गेट फेकल्टी) में कार्य कर चुके हैं। अब इनका आईआईटी मद्रास में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। दीपक की शिक्षा के साथ खेलों में भी खासी रुचि रही है। एथलेटिक्स और जिम स्पर्धा में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। वर्ष 2017-18 में एनआई टी. वारंगल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इन्हें पुरस्कार मिल चुका है। दीपक के पिता सुरेश चंद्र मुरारी पूर्व फौजी और माता सावित्री मुरारी गृहिणी हैं।

Ad Ad Ad