देहरादून : 24 वर्षीय युवक नहर में डूबा, पैर फिसलने से हुआ हादसा, खोजबीन में जुटी SDRF
देहरादून। राजधानी देहरादून के विकासनगर में एक 24 वर्षीय युवक शक्ति नहर में डूब गया है। बताया गया कि परिवार के साथ यहां घूमने आया हुआ था। पानी लेने के लिए नहर में उतरा था। तभी पैर फिसलने से पानी की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र के मटक माजरी के पास हुई है। जहां बुधवार देर शाम पैर फिसलने से (24) वर्षीय युवक शक्ति नहर में गिर गया। बताया गया कि युवक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए यहां कुल्हाल स्थित भूरे शाह की मजार पर आया हुआ था। घर वापिस लौट रहे थे। इसी बीच युवक नहर में पानी लेने के लिए उतरा। तभी अचानक पैर फिसलने से वह डूब गया और लापता हो गया। वर्तमान में युवक सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा रामपुर में रह रहा था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, अंधेरे की वजह से तलाशी अभियान बीच में रोकना पड़ा। आज यानी बृहस्पतिवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा।
घटना में लापता युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकरण नाथ की गुप्ता कॉलोनी निवासी मोहम्मद आरिफ (24) के रूप में हुई है। वह मजदूरी का कार्य करता है। युवक शादीशुदा है। उसका एक तीन साल का बेटा भी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

