उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

देहरादून: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ कार्यक्रम के बाद हुआ विवाद, सीएम के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ कार्यक्रम के बाद विवाद हो गया। ऑडिटोरियम से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुत्थम गुत्था हो गई। इतना ही नहीं सीएम धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में खूब ताल घूंसे चले। एक युवक को जमकर पीटा गया। महिला के साथ भी मारपीट हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में ये सब साफ साफ दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। प्रदेश सरकार की ओर से इसका कार्यक्रम सर्वे ऑडिटोरियम में किया गया था। कार्यक्रम में सीएम धामी समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहां किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई।

मेरा बूथ सबसे मज़बूत कार्यक्रम के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा। भाजपा कार्यकर्ताओं के दो पक्षों के बीच जमकर चले लात घूसे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कर रहे थे मीडिया ब्रीफिंग। आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आपसी कहासुनी में भाजपा कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल लारा को दूसरे भाजपा कार्यकर्ता ने जड़ा थप्पड़। राहुल लारा के साथियों ने बाद में की जमकर धुनाई। बड़ी बात ये कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक से लेकर भाजपा के नेताओं की मौजूदगी में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा। इधर सीएम कर रहे थे मीडिया से बात तो दूसरी तरफ चल रहे थे लात घूसे।