उत्तराखण्डनवीनतम

देहरादून: सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस शुरू, सीएस राधा रतूड़ी ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय कार्मिकों के लिए सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया। बस सेवा शुरू होने के बाद अब सचिवालय कर्मी आसानी से आ जा सकेंगे। उन्हें आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी। यह बस सेवा रोजाना सुबह कार्यालय समय में सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय तक आएगी। जबकि, शाम को सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम तक सचिवालय कार्मिकों को पहुंचाने का काम करेगी। यह ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण को ध्यान में रखकर शुरू की गई खास पहल है। इस अवसर पर सचिवालय कार्मिकों को बधाई देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इस इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन से कार्मिक लाभान्वित होंगे तथा साथ ही देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहुलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी तथा सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

बता दें कि देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही है, जो पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती है। देहरादून की बात करें तो इलेक्ट्रिक बसें आईएसबीटी से लेकर घंटाघर, राजपुर रोड तक चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं देहरादून से सेलाकुई रूट पर भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं। वहीं, रायपुर-सेलाकुई रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया था। उस दौरान उन्होंने खुद बस का सफर किया था। इन बसों की खासियत है कि पहाड़ी बोली में अनाउंसमेंट भी किया जाता है। साथ ही कम समय और किफायती दाम में सुविधाजनक सफर का आनंद लोग ले रहे हैं। ऐसे में लोगों का सफर भी आसान हो गया है।