उत्तराखण्डनवीनतम

देहरादून : समीक्षा अधिकारी का संशोधित परिणाम जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार शाम समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का संशोधित चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। संशोधित चयन परिणाम में मुख्य रूप से छह अभ्यर्थियों के परिणाम में त्रुटि सामने आई है। उन्हें चयन परिणाम से बाहर कर छह अन्य अभ्यर्थियों को चयन परिणाम में शामिल किया गया है।

Ad

आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 का चयन परिणाम बीते 28 मार्च 2025 को घोषित किया गया था। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उक्त चयन परिणाम में तकनीक की त्रुटि संज्ञान में आने के बाद चयन परिणाम को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के संशोधित चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से 6 अभ्यर्थियों के चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आई है। जिनके स्थान पर छह नए अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। बताया कि चयन परिणाम में कई अभ्यर्थियों के प्राप्ताकों में भी संशोधन हुआ है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड