दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर अराजकत्तों का हमला, तोड़ डाले सीसीटीवी कैमरे, 70 लोगों को हिरासत में लिया

बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बीजेपी पर सीएम के घर पर हमला कराने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पुलिस ️ने प्रदर्शनकारियों को तुरंत मौके से हटाते हुए करीब 70 लोगों को हिरासत में ले लिया। हमला करने वालों ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे तोड़े दिए। बताया जा रहा है कि पुलिस चुपचाप तमाशा देख रही थी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है।


वहीं आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है। भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा। ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी।
दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया है। केजरीवाल पर कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए ये प्रदर्शन किया गया, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक BJP युवा मोर्चा का धरना था। सुबह 11:30 बजे धरना शुरू हुआ। 150 से 200 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान से आहत होकर उनके निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। 1 बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी 2 बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। प्रदर्शनकारियों के हाथ में पेंट का डब्बा भी था, आवास के गेट पर पेंट डाला गया। बूम बेरियर और CCTV कैमरा टूटा पाया गया।. पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
