जनपद चम्पावतनवीनतम

रीठासाहिब जा रहे श्रद्धालुओं से मारपीट के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। श्री रीठासाहिब जा रहे श्रद्धालुओं से मारपीट किए जाने के मामले का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी से भेंट कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

मामले को ही गत 08 जून को जनपद के लधौली क्षेत्र में कुछ लोगों व बारातियों ने गुरुद्वारा रीठा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी। श्रद्धालुओं की ओर से लोहाघाट थाने व चम्पावत कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए हैं। मामले को देखते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के सदस्यों द्वारा जिला कार्यालय पहुंचकर प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को दोषियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा। अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में बाबा श्याम सिंह, गुरवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, पलविंदर सिंह आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड