टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि व टनकपुर में हुई चोरियों का शीघ्र खुलासा करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मंदिर समिति पदाधिकारियों सीओ को ज्ञापन सौंप कर पिछले दिनों पूर्णागिरि क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। वहीं कार्की फार्म वैलफेयर सोसायटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पिछले दिनों कार्की फार्म में हुई चोरी का खुलासा करवाए जाने की मांग की है। सीओ अविनाश वर्मा को सौंपे ज्ञापन में पूर्णागिरि मंदिर समिति के पदाधिकारियों व पूर्णागिरि क्षेत्र के व्यापारियों ने कहा है कि पिछले दिनों पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में तिलहर धर्मशाला के पास दुकान नंबर तीन, चार व पांच से चोर चार सिलेंडर चोरी कर ले गए। इससे पहले टुन्नास धर्मशाला नंबर 11 से भी पूजा सामान व घंटियां चोरी हो गई थीं। कहा गया है कि दुकान नंबर चार के सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई है। चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है। ज्ञापन में चोरियों का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय, नीरज पांडेय, मनोज कुमार, कैलाश पांडेय, सूरज पांडेय, नारायण सिंह आदि शामिल रहे। वहीं कार्की फार्म वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर पिछले दिनों कार्की फार्म में हुई चोरी का खुलासा करवाए जाने, रात्रि गश्त बढ़ाए जाने व नियमित कराए जाने आदि मांगें की हैं।