जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टकनागूंठ-डांडामल्ला सड़क पर लगाई गई रोक को शीघ्र हटाने की मांग, जिलाध्यक्ष पाठक ने सीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर टकनागूंठ-डांडामल्ला सड़क पर लगाई गई रोक को शीघ्र हटा कर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। सीएम को भेजे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा है कि 16 किमी लंबी टकनागूंठ-डांडामल्ला सड़क का शुभारंभ सांसद, विधायक व और उन्होंने स्वयं करीब आठ माह पूर्व किया था। सड़क कटिंग का कार्य लगभग 13 किमी पूरा हो चुका है। कहा गया है कि प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी ने सड़क कटिंग पर रोक लगा दी है। जिससे क्षेत्रवासियों में रोष है। ज्ञापन में कहा है कि किमी 10 में 90 मीटर के लगभग कटिंग कार्य सर्वे लाइन से थोड़ा हट कर हो गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभागीय वनाधिकारी ने पूरी सड़क ​की ​कटिंग पर रोक लगा दी है। उस स्थान से करीब तीन किमी आगे को सड़क सर्वे लाइन के हिसाब से ही हुई है। सड़क मार्ग पर आ रहे पेड़ों का छपान कर वन निगम ने कटान भी करा दिया है। इसके बाद भी आगे की सड़क कटिंग व अन्य निर्माण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। क्षेत्रवासियों को कटिंग हो चुकी सड़क पर आवागमन करने से रोका जा रहा है। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी से वार्ता की तो उनका साफ कहना था कि उनकी जहां शिकायत करनी हो करें, जब तक वो हैं सड़क कटिंग का कार्य नहीं होने देंगे। जिलाध्यक्ष पाठक ने मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण कार्य शुरू करा कर शीघ्र निर्माण पूरा कराने की मांग की है। जिससे क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों की दिक्कतें कम हो सकें। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन की प्रति प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय, सांसद अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी है।
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष पाठक ने एक अन्य ज्ञापन में सीएम से धूनाघाट रीठासाहिब मार्ग से चौड़ा दुर्गानगर महर पीनाना होते हुए ग्राम पंचायत पीनाना तक 10 किमी मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की है। बताया है कि सड़क 2019 में स्वीकृत हुई है। 28.36 लाख रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं। सड़क न बनने से क्षेत्र के करीब सौ परिवार प्रभावित हो रहे हैं। कहा है कि सड़क बनने से ग्रामीणों की दिक्कतें कम होंगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड