टनकपुर व लोहाघाट में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की मांग, आरटीपीसीआर जांच भी जिले में हो
टनकपुर। भाजपा के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टनकपुर व लोहाघाट में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाने की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष पाठक ने मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद अजय टम्टा व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच जनपद में कराए जाने का प्रबंध किए जाने की मांग की है। साथ ही टनकपुर व लोहाघाट के स्टेडियम में या फिर किसी स्कूल में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन में पाठक ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को थर्मामीटर, आक्सीमीटर व प्रमुख दवाएं जरूरत पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था किए जाने के साथ ही समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिए जाने का प्रबंध किए जाने की मांग उठाई है। पाठक ने ज्ञापन में कहा है कि जिले में भविष्य की जरूरत को देखते हुए आक्सीजन व रेमडेसिविर आदि की आपूर्ति किए जाने, आक्सीजन के साथ कोविड—19 एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने, एक मई से होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आनकॉल बुला कर लोगों को टीका लगाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में श्री पाठक ने कहा है कि वह अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने के लिए अपना होटल लक्ष्य शासन प्रशासन को निशुल्क दिए जाने के लिए तैयार हैं। साथ ही यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर जिले का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता कोविड महामारी से लोगों को बचाने के लिए किसी भी जगह कार्य करने को तैयार हैं। बताया है कि भाजपा की ओर से कोविड केयर कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।



