चम्पावत को आपदा ग्रस्त जनपद घोषित किए जाने की मांग, कांग्रेसियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
चम्पावत। पिछले दिनों आई आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने ज्ञापन सौंप कर आपदा में मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाली मुआवजा राशि को बढ़ा कर दस लाख किए जाने की मांग की। साथ ही मकानों को हुए नुकसान के लिए अतिरिक्त राशि दिए जाने की भी मांग उठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि आपदा से जनता के आवासीय मकान, मकानों की सुरक्षा दीवार, शौचालय, गौशाला आदि में अत्यधिक नुकसान हुआ है, लेकिन वर्तमान में आपदा राहत नियमावली में व्यक्तिगत संपत्ति पर आंशिक व पूर्ण क्षति में आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है। इसलिए आपदा राहत मानकों को संशोधित कर व्यक्तिगत संपत्ति की क्षति को भी मानकों में सम्मलित किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद की 90 प्रतिशत पेयजल लाइनें एवं सिंचाई गूलें क्षतिग्रस्त होने से जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल की किल्लत हो रही है। मांग की गई है कि लाइनों की मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित कर पानी की सप्लाई सुचारू की जाए। ज्ञापन में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जनपद के सभी आंतरिक मार्गों को खुलवाए जाने व संपूर्ण जनपद को आपदा ग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सूरज प्रहरी, हरीश चौधरी, विकास साह, हरगोविंद बोहरा, अशोक कार्की, सौरभ साह आदि शामिल रहे। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने भी सीएम को ज्ञापन सौंपे। जिनमें सुंदरी देवी व चिंटू राम के घर के लिए खतरा बने पेड़ों को कटवाए जाने, नवल किशोर प्रहरी को नया आवास दिलाए जाने, सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त कराए जाने आदि मांगें उठाई हैं।