चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी: गोली लगने से हुई जवान की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/पाटी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात पाटी के बिसारी निवासी सीआरपीएफ के हवलदार विपिन चंद्र गहतोड़ी की गोली लगने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। कहा है कि उन्हें आत्महत्या की झूठी सूचना दी गई थी।

भैरव दत्त के पुत्र हवलदार विपिन चंद्र वर्तमान में मैस कमांडर की ड्यूटी में थे। तीन दिन पहले सीआरपीएफ कैंप मे गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। जिसमें पहले आत्महत्या करने की बात सामने आई थी। अब जवान की मौत पर नया मोड़ सामने आया है। गुरुवार को परिजनों के द्वारा जवान की हत्या करने के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने आत्महत्या की सूचना को झूठा बताया है।

परिजनों ने बताया सीआरपीएफ के द्वारा बताया गया कि हवलदार विपिन चंद्र को उनके दूसरे साथी की बंदूक से गोली लगी है। मामले में सीआरपीएफ के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस के द्वारा तीन जवानों से पूछताछ की जा रही है तथा एक जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। परिजनों ने बताया सीआरपीएफ के मुताबिक़ मेस कमांडर को राइफल नहीं दी जाती है, तो वह आत्महत्या कहां से करेंगे। उन्होंने कहा फिलहाल सीआरपीएफ द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। परिजनों के अनुसार जवान विपिन चंद्र ने घटना से एक घंटा पहले अपनी पत्नी से बात की थी।

मालूम हो कि बुधवार को जवान के पार्थिव शरीर का बनबसा में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। वर्तमान मे उनका परिवार हल्द्वानी में निवास करता है। परिजनो के द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा आत्महत्या की सूचना को झूठा बताया है।