जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमविदेश

टनकपुर महाविद्यालय को सोबन सिंह जीना विवि का कैंप घोषित किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व छात्र छात्राओं व स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक कैलाश गहतोड़ी को सौंपते हुए राजकीय महाविद्यालय टनकपुर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का कैंपस बनाए जाने की मांग की है। विधायक को सौंपे ज्ञापन में छात्र छात्राओं ने कहा है कि सरकार ने कुमाऊं विवि नैनीताल से अलग कर सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा का सृजन किया है। जिसके अंतर्गत अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत जनपद के समस्त राजकीय महाविद्यालय संबद्ध रहेंगे। टनकपुर महाविद्यालय भी सोबन सिंह जीना विवि के अंतर्गत संचालित हो रहा है। टनकपुर व आसपास का क्षेत्र सीमांत होने के साथ ही शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर टनकपुर महाविद्यालय को सोबन सिंह जीना विवि का कैंपस बनाया जाता है तो यहां पर रोजगारपरक व अन्य तमाम पाठ्यक्रम संचालित हो सकेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर पर भी उपलब्ध होंगे। निर्धन वर्ग के अभिभावक अपने पाल्यों को मनचाहे पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिला सकेंगे। विवि का कैंपस बनने से टनकपुर व आसपास का क्षेत्र शिक्षा का हब बन सकेगा। यह चम्पावत जनपद के लिए भी गौरव की बात होगी। छात्र छात्राओं ने बताया कि वे इस संबंध का एक ज्ञापन जनपद के प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी सौंपेंगे।

टनकपुर महाविद्यालय के कैंपस बनने से होंगे ये लाभ…
— चम्पावत जिला क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा।
— अनेकों पाठ्यक्रम संचालित होंगे।
— व्यवसायिक, तकनीकी व रोजगार परक पाठ्यक्रम संचालित होने से रोजगार के अवसर सुलभ होंगे।
— छात्र छात्राओं को अपनी समस्याओं के निदान के लिए अल्मोड़ा के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।
— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर बनने से टनकपुर व आस पास के क्षेत्र का समग्र विकास हो सकेगा।
— अनेकों पदों के सृजित होने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
— टनकपुर व आसपास का क्षेत्र उच्च शिक्षण संस्थान बन सकेगा।
— छात्र छात्राओं को अनेकों ऐसे व्यावसायिक, तकनीकी व अन्य पाठ्यक्रमों में बहुत कम सामान्य शुल्क पर ही प्रवेश मिल सकेगा।
— छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार विषय के विकल्प मिल सकेंगे व बाहर कही भी उच्च शिक्षा को नही जाना पड़ेगा।
— गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सकेगी।
— छात्र-छात्राओं को सारी सुविधाएं मिल सकेगी।
— छात्र-छात्राओं को पुस्तकालयों में सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हो सकेंगी। पर्याप्त पुस्तकें मिलेगी।
— लाखों पुस्तकों की संख्या के केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापना हो सकेगी।
— छात्रों को सुव्यस्थित प्रयोगशालाओं व उपकरणों का लाभ मिल सकेगा।
— सहायक कुलसचिव, निदेशक, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण व कुलानुशासक, लेखाधिकारी व अन्य प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति होने से समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
— लेखानुभाग स्थापित होगा जिसमें लेखानुभाग से संबंधित पदों पर नियुक्ति।
— केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापना से कार्मिकों की नियुक्ति व छात्रों को पर्याप्त पुस्तकें ।
— ई-लाइब्रेरी की स्थापना ।
— छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावासों की स्थापना व उनसे संबंधित पदों पर नियुक्तियां ।
— एनसीसी, एनएसएस विभागों की स्थापना ।
— सुव्यस्थित क्रीड़ा विभाग की स्थापना व छात्र-छात्राओं को खेल संबंधी सभी सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी।
— सभी खेलों के प्रशिक्षकों की नियुक्ति होने से खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं में निखार।
— टनकपुर शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित होगा।
— रोजगार सेल का गठन
— प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी कराने हेतु सेल का गठन होगा जिसमें छात्रों को सिविल व नेट-जे आर एफ का प्रशिक्षण निशुल्क मिलेगा।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड