बेलखेत शिव मंदिर को गर्जिया मंदिर की तर्ज पर विकसित करने की मांग

चम्पावत। क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा गुरुवार को महा जनसंपर्क अभियान के तहत धूरा मंडल क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य दियूरी सुंदर सिंह बोहरा ने सांसद टम्टा को बेलखेत में संगम स्थल पर स्थित शिव मंदिर को दिखाया। बोहरा ने लधिया नदी के बीच में स्थापित शिव मन्दिर के सौंदर्यीकरण और शिव मंदिर को गर्जिया मन्दिर की तर्ज पर विकसित करने की मांग उठाई। सांसद ने भरोसा दिलाया की शीघ्र ही मंदिर के विकास के लिए धनराशि अवमुक्त कर इसे भव्य रूप दिया जाएगा।
