जनपद चम्पावतटनकपुर

नवरात्र से पूर्व मां पूर्णागिरी क्षेत्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन पांडेय ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंप कर शारदीय नवरात्र से पूर्व मां पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि सात अक्टूबर से शारदीय नत्ररात्र शुरू हो रहे हैं। लेकिन अभी तक पूर्णागिरि क्षेत्र की व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो सकी हैं। कहा गया है कि मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक रानीहाट, यू बैंड, हनुमान चट्टी, जामरानी सहित कई स्थानों पर सड़क ठीक नहीं है। पैदल मार्ग के हालात भी खराब हैं। कटौनिया, सिद्धमोड़, नवदुर्गा मोड़ आदि जगहों पर रास्ते की हालत खस्ताहाल है। पेयजल लाइन भी जगह जगह क्षतिग्रस्त है। उसे ठीक करने का कार्य नहीं किया गया है। समय रहते व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुईं तो नवरात्रि में अव्यवस्था हो सकती है। ज्ञापन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की है।