जनपद चम्पावतटनकपुर

नन्दा गौरा कन्याधन योजना के आवेदन टनकपुर में ही जमा कराने के प्रबंध किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं, छात्राओं और अभिभावकों ने तहसील में उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्राएं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही नन्दा गौरा कन्याधन योजना में आवेदन करा रही हैं। जिसमें व्यक्तिगत रूप से छात्राओं को फाइल जमा करने के लिए जिला मुख्यालय चम्पावत बुलाया जा रहा है। जिससे छात्राओं और उनके अभिभावकों के सामने समस्या उत्पन्न हो रही है। क्योंकि ऐसे में पढ़ाई भी प्रभावित होगी एवं आने-जाने का अनावश्यक खर्च भी होगा। आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्राओं-अभिभावकों के सामने कठिन स्थिति आ पड़ी है। ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि तहसील पूर्णागिरि परिसर में योजना से सम्बंधित कैम्प लगाकर छात्राओं की फाइल जमा कराई जाए या कोई उचित प्रबंध कराया जाए, ताकि छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित न हो पाए। अभिभावकों पर भी आर्थिक बोझ न पड़े। ज्ञापन देने वालों में में जिला कॉर्डिनेटर दीपक भट्ट, निकिता, प्रियंका, मानसी, पूनम, सीमा भटनागर, गुंजन आदि शामिल रहीं।