टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर के कार्की फॉर्म में स्थित जनरल बिपिन रावत पार्क में कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्म, यशोदा माखन चोर कान्हा, गोपियों के लाल, समेत अन्य झांकियां प्रस्तुत की गईं।

देर रात तक बाल कलाकारों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भगवान कृष्ण की भजनों का आनंद लिया गया। रात्रि 12:00 बजे कृष्ण जन्म की लीला के बाद भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया गया। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक जगदीश जोशी, अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी, कुशल सिंह राणा, महिला उपाध्यक्ष रेखा साहू, संयोजक मेघा तिवारी, रितु चौहान, सलोनी बोहरा, हेमा बिष्ट, किरन भंडारी, उषा जोशी, सदस्य देवी दत्त पंत, भीम रजवार, राजीव भट्ट, अतुल शारदा, सिंपी गांधी, अंकुर टंडन आदि मौजूद रहे।